बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के करमडीहा गांव में शराब के नशे में धुत एक बुजुर्ग ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। तेज बारिश के बीच सिर्फ अंडरवियर पहने बुजुर्ग कभी कारों के आगे लेट गया, तो कभी गाड़ियों को रोककर ड्रामा करता रहा। यह नजारा देखकर राहगीर और दुकानदार हैरान रह गए।
कौन है बुजुर्ग?
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग का नाम छोटेलाल कन्नौजिया है, जो गांव में झाड़-फूंक का काम करता है। घटना के समय वह पूरी तरह नशे में था और तेज बारिश के बीच सड़क पर अजीब हरकतें कर रहा था।
पुलिस को बुलाया गया
स्थानीय व्यापारियों ने जब देखा कि बुजुर्ग बार-बार गाड़ियों के सामने आ रहा है, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को काबू में किया और परिजनों के हवाले कर दिया।
गनीमत रही कि हादसा नहीं हुआ
बारिश की वजह से सड़क पर ट्रैफिक धीमा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
