भिलाई: 9 नवंबर को IIT Bhilai के “मेराज” एनुअल फंक्शन में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी ने अपनी स्पीच में अश्लील और गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे वहां बैठे प्रोफेसर और परिवारवालों को कान बंद करने पड़े। कार्यक्रम में गाने, बैंड और कॉमेडी के लिए यश को बुलाया गया था, लेकिन जैसे ही उन्होंने हिंदी में बोलना शुरू किया, उनका बोलने का तरीका अपमानजनक हो गया।
IIT Bhilai के डायरेक्टर राजीव प्रकाश के मुताबिक, यह कार्यक्रम हर साल छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है, लेकिन यश की स्पीच ने इसकी प्रतिष्ठा को बट्टा लगा दिया। यश का कार्यक्रम में दिया गया गंदा भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर कई सामाजिक संस्थाओं ने विरोध किया है। आयोजनकर्ताओं ने अंत में यश को बीच में ही रोक दिया।
इस घटना ने IIT Bhilai की छवि पर सवाल उठाए हैं, और इसके विरोध में कई संगठन सामने आए हैं।