रायपुर: बूढ़ा तालाब गार्डन के पास एक युवक को चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल नाम का युवक अवैध रूप से चाकू लेकर संदिग्ध रूप से वहां घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
जब पुलिस ने युवक को देखा, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह भागने में सफल नहीं हो पाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास एक लोहे का चाकू बरामद हुआ।
आरोपी गजेंद्र धनकर उर्फ राहुल (22 साल), जो कि भीमनगर महिषासुर मंदिर के पास का निवासी है, के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को 20 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।