बालोद। जिले के ग्राम तरौदा में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। इस संक्रमण से एक युवक मोहित निसाद की मौत हो गई, जबकि चार मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
● गांव के 15 लोग डायरिया से पीड़ित
तरौदा गांव में 15 अन्य लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं, जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है। सभी को निगरानी में रखा गया है और प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
● स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
जैसे ही मामले की जानकारी मिली, स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची और अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाकर इलाज शुरू किया गया। ग्रामीणों की जांच और इलाज तेजी से किया जा रहा है।
● दूषित पानी से फैला डायरिया
सीएमएचओ महेश सूर्यवंशी ने बताया कि गांव में दूषित पानी पीने से डायरिया फैला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
● लोगों से सतर्क रहने की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों से उबला हुआ पानी पीने, साफ-सफाई बनाए रखने और किसी भी लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने की अपील की है।