महासमुंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। यह हादसा सरायपाली थाना क्षेत्र के परसदा के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान जयराम नागवंशी (32) और ओमप्रकाश नागवंशी (16) के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम लिंगूराज नागवंशी (16) बताया गया है। तीनों रायगढ़ और जशपुर जिले के रहने वाले थे और किसी गमी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार को हुआ, जब तीनों बाइक से लोहांडीगुड़ा (जगदलपुर) से रायगढ़ जा रहे थे। परसदा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
