Aadipurush मूवी रीलीज होने के बाद से ही सभी के निशाने पर आ चुकी है,कोई न कोई शख्स अपने हिसाब से फिल्म की गलतियां गिनाते नजर आ रहा है.
फिल्म में स्टार्स के लुक्स को लेकर तो लोगो में गुस्सा पहले से ही थी लेकिन अब फिल्म देखने के बाद तो जैसे ये गुस्सा और भी भड़क चुका है, क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसे शब्दों का उपयोग हुआ है, जो कही ना कही रामायण जैसी धार्मिक फिल्म में सोभनीय नही है.
इसी बीच अब रामानंद सागर के रामायण में राम के रूप में दिखने वाले एक्टर Arun govil ने Adipurush को लेकर अपनी बात रखी यहां देखे उन्होंने क्या कहा –