Anant Ambani And Radhika Merchant Pre Wedding Function: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की जल्द ही राधिका मर्चेंट से शादी होने वाली है जिसके लिए काफी समय से बज बना हुआ है…
वहीं इसी बीच यह खबर सामने आई है कि जल्दी ही उनके घर शादी की शहनाइयां बजेंगी। 1 से लेकर 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन कॉम्पलेक्स में उनके प्री-वेडिंग का कार्यक्रम होगा।
पारंपरिक रीति रिवाजों के तहत यह कार्यक्रम संपन्न होगा।जिसके लिए तैयारियां भी जोरो शोरो पर हैं। वहीं प्री वेडिंग फंक्शन में खास मेहमानों के आने की लंबी लिस्ट भी तैयार हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार प्री-वेडिंग फंक्शन में दुनियाभर से कई नामी चेहरे शामिल होंगे। आइए जानते हैं उन स्पेशल मेहमानों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
Anant Ambani And Radhika Merchant प्रीवेडिंग फंक्शन लिस्ट
अंबानी परिवार के जामनगर वाले घर पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन काफी खास अंदाज में होगा, इसमें डांस, म्यूजिक, कार्निवल फन, विजुअल आर्ट और काफी कुछ खास चीजें नजर आने वाली है।
खबर अनुसार, 2 मार्च के दिन का थीम वाइल्ड लाइफ है। जिसके बाद 3 मार्च को मेला रखा गया है। इस बीच देश-दुनिया के बड़े सितारे अपना परफार्म करेंगे।
प्री-वेडिंग फंक्शन में आएंगे ये नामी सितारे.
फंक्शन में बॉलीवुड व विदेशी बिजनस और टेक जगत के नामी सरताजो के आने के खबर है। जानकारी अनुसार, meta के CEO मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बिल गेट्स,मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, एडनॉक के सीईओ, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के सीईओ ब्रूस फ्लैट,डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण के भी इस रॉयल प्री- वेडिंग फंक्शन में शामिल होने की संभावना है। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी शादी में शामिल होने निकल चुकी हैं।