Alia Bhatt Cannes Look: नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार एंट्री की है। इस प्रतिष्ठित इंटरनेशनल इवेंट में उनके डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। आलिया का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
बेज गाउन में आलिया का ग्लैमरस अंदाज
फैंस बोले – ‘आप एक क्वीन हैं’
आलिया की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोई उन्हें ‘टॉप स्टार’ बता रहा है, तो कोई कह रहा है ‘आप पर गर्व है’। कुछ लोगों ने लिखा कि मेट गाला के बाद अब कान्स में भी उन्होंने दिल जीत लिया।
पहले मेट गाला, अब कान्स पर छाईं आलिया
गौरतलब है कि इससे पहले आलिया ने मेट गाला 2024 में भी जबरदस्त छाप छोड़ी थी। उन्होंने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई पारंपरिक साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति का शानदार प्रतिनिधित्व किया था।
आने वाली फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही यशराज फिल्म्स की स्पाई थ्रिलर ‘अल्फा’ में नजर आएंगी, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी। इसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी होंगी। इसके अलावा आलिया संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।