जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत के बाद खुफिया विभाग हर संदिग्ध कड़ी की जांच कर रहा है। इसी क्रम में हरियाणा की व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति पर भी जांच की नजर है।
कौन हैं प्रियंका सेनापति?
प्रियंका सेनापति ओडिशा के पुरी की रहने वाली हैं और एक ट्रैवल व्लॉगर हैं। उनका यूट्यूब चैनल “Prii_Vlogs” ट्रैवल कंटेंट के लिए जाना जाता है, जिस पर लगभग 14,600 सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह खास तौर पर ओडिशा के लोकल टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को प्रमोट करती हैं।
क्यों जांच के घेरे में आईं प्रियंका?
प्रियंका सेनापति फिलहाल किसी भी अपराध की आरोपी नहीं हैं। लेकिन उनकी ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती और पाकिस्तान यात्रा की वजह से वह शक के घेरे में हैं। जानकारी के अनुसार, प्रियंका ने पिछले साल करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से पाकिस्तान यात्रा की थी। उन्होंने इस यात्रा का व्लॉग भी यूट्यूब पर पोस्ट किया था।
सोशल मीडिया से जुड़ी दोस्ती
बताया जा रहा है कि प्रियंका और ज्योति की पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। प्रियंका ने ज्योति को पुरी में जगन्नाथ मंदिर भी दिखाया था। अब सुरक्षा एजेंसियां इस यात्रा की टाइमिंग और गतिविधियों की जांच कर रही हैं।
प्रियंका सेनापति की सफाई
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर कहा,
“ज्योति मेरी सिर्फ एक दोस्त थी। मुझे नहीं पता था कि वह देशविरोधी गतिविधियों में शामिल है। अगर मुझे कोई शक होता तो मैं कभी उससे संपर्क नहीं रखती।”
उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई जांच एजेंसी उनसे सवाल पूछती है तो वह पूरा सहयोग करेंगी। उन्होंने लिखा – “देश सबसे ऊपर है।”
पिता का बयान
प्रियंका के पिता ने भी मीडिया को बताया कि उन्हें ज्योति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि ज्योति उनके घर नहीं आई थी और प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा सिर्फ ट्रैवल उद्देश्य से थी, उसका कोई गलत मकसद नहीं था।
ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर आरोप
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं। जांच एजेंसियों का दावा है कि वह पाकिस्तान हाई कमीशन से जुड़े एक व्यक्ति के संपर्क में थीं और भारतीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा कर रही थीं। वे कई बार पाकिस्तान गई थीं और उन्हें वहां स्पॉन्सर्ड ट्रिप्स पर भेजा गया था।