बॉलीवुड में एक नई जोड़ी की एंट्री हो चुकी है! विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और दर्शकों का दिल जीत रहा है।
इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, क्योंकि यह शनाया कपूर (संजय कपूर की बेटी) की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। वहीं विक्रांत मैसी इस बार एक नेत्रहीन संगीतकार के अनोखे रोल में नजर आ रहे हैं।
ट्रेलर की खास बातें:
ट्रेलर में विक्रांत और शनाया के बीच की शब्दों से परे जुड़ाव को दिखाया गया है।
दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
फिल्म की कहानी दो अजनबियों की मुलाकात से शुरू होती है, जो एक-दूसरे की भावनाओं को बिना बोले समझने लगते हैं।
फिल्म की खासियत:
यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘The Eyes Have It’ पर आधारित है।
निर्देशन किया है संतोष सिंह ने।
फिल्म का निर्माण मानसी बागला और वरुण बागला ने किया है।
यह फिल्म जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी है।
कब रिलीज होगी?
‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।