रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है।इससे पहले निर्धारित तिथि 25 जुलाई 2024 तक (प्राचार्य स्तर पर) और 31 जुलाई 2024 तक (कुलपति की अनुमति से) प्रवेश की प्रक्रिया रखी गई थी।
बता दें कि छात्रों के सुविधा और सीटों के खाली रहने की स्थिति में, अब यह तिथि 16 अगस्त 2024 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस फैसले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश का मौका देना और शैक्षणिक संस्थाओं में सीटों की पूर्ति करना है।
उन छात्रों को इस निर्णय से लाभ मिल पाएगा जो विभिन्न कारणों से पूर्व निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं ले पाए थे। सभी छात्रों और शैक्षणिक संस्थाओं से इसपर आग्रह किया गया है कि वे इस तिथि में हुई वृद्धि का लाभ ले और प्रवेश प्रक्रिया को समय से पूरा करें।