रायपुर: राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कॉलेज में आज भारी विवाद हो गया । एवीबीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर फाड़ने को लेकर छिड़ा विवाद इतना विकराल हो गया कि पुलिस के सामने ही दोनों छात्र संगठनों के नेता आपस में मारपीट पर उतर आए। दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ता एक दूसरे पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा रहे थे, जिसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया।
जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन छात्रों में आक्रोश इस कदर था की उन्होंने पुलिस को भी नहीं बक्शा। बीच बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों को भी लात-घूसे पड़े। इस घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनाव जैसा माहौल बना गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।