PR Sreejesh Retirement: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद अब हॉकी को अलविदा कहते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है।भारत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से मात दिया जिसमें श्रीजेश ने एक बार फिर से प्रमुख योगदान दिया। ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने के बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने श्रीजेश के सम्मान में झुककर उन्हे सलाम भी किया।
साल 2006 से श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम की गोलकीपर की जिम्मेदारी संभाली थी जिन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान 300 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेले और साथ ही लगातार 2 ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पेरिस ओलंपिक से पहले की थी संन्यास की घोषणा(PR Sreejesh Retirement)
बता दें कि पेरिस ओलंपिक से पहले ही श्रीजेश ने घोषणा करते हुए बताया था कि यह प्रतियोगिता भारत के लिए उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच रहेगा। साथ ही आज आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दिल छू जाने वाला नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘‘ अब जबकि मैं आखरी बार पोस्ट के बीच खड़ा होने जा रहा हूं तब मेरा दिल कृतज्ञता और गर्व से फूलकर कुप्पा हो रहा है। सपनों में खोए रहने वाले एक युवा लड़के से भारत के सम्मान की रक्षा करने वाले व्यक्ति तक की यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है।’’
उन्होंने आगे कहा,‘‘आज मैं भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल रहा हूं। मेरा हर बचाव, प्रत्येक डाइव, दर्शकों का शोर हमेशा मेरे दिल में गूंजते रहेंगे। आभार भारत, मुझ पर विश्वास करने के लिए, मेरे साथ खड़े होने के लिए। यह अंत नहीं है, यह संजोई गई यादों की शुरुआत है। हमेशा के लिए सपनों का संरक्षक। जय हिंद।”