दिवंगत पंजाबी सिंगर sidhu moosewala की मां चरण सिंह कौर ने 58 साल की उम्र में एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है जिसके चलते वह अब चर्चा में बने हुए हैं।
दिवंगत sidhu moosewala.
पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala ( शुभदीप सिंह) चर्चा मे है क्योंकि उनके पिता Balkaur Singh 60 और माता Charan Singh Kaur 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए एक और बच्चे के माता पिता बने हैं।
Times Square पर छोटे सिद्धू की तस्वीर।
पंजाबी सिंगर sidhu moosewala के एक फैन ने सिंगर के पिता और उनके छोटे भाई की तस्वीर न्यूयॉर्क के Times Square के billboard से शेयर किया है।
फैन का कैप्शन।
Times Square से फोटो साझा करते हुए sidhu moosewala के फैन ने लिखा है,”सिद्धू मुसेलवाल के लिए बड़ा क्षण! उनके पिता और भाई की तस्वीर न्यूयॉर्क के Times Square मे चमक रही है।”
विडियो में sidhu moosewala के साथ उनके पिता बल्कौर सिंह और छोटे भाई की तस्वीर दिखाई दे रही है।