राजनांदगांव। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के गायनिक ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है। यह कार्रवाई मरीज के परिजनों द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप लगाने के बाद की गई है।
घटनाक्रम: बच्चेदानी के ऑपरेशन से लेकर मौत तक
ग्राम रीवागहन निवासी मरीज दौपदी साहू को 24 सितम्बर को शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनका बच्चेदानी का ऑपरेशन (हिस्टेरेक्टॉमी) किया गया। बाद में, टांका खुलवाने के लिए उन्हें 6 अक्टूबर को दोपहर 3.50 बजे फिर से भर्ती किया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान 9 अक्टूबर को उनकी मृत्यु हो गई।
परिजनों का आरोप और विरोध
मरीज की मृत्यु के बाद, परिजनों ने इलाज में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर का घेराव किया। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ और सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन एवं उनकी टीम ने मरीज के परिजनों से बातचीत की साथ ही शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की जांच शुरू की।
जांच समिति का गठन और कार्रवाई
9 अक्टूबर को ही इस मामले की जांच के लिए विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। टीम को सात दिनों के भीतर घटना की जांच कर अभिमत सहित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय गठित जांच दल ने शुक्रवार को शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुँचकर गायनिक ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और कल्चर जांच के लिए सैंपल लिए। यह सैंपल जांच के लिए एआईआईएमएस रायपुर भेजे जाएँगे।
ऑपरेशन थियेटर सील
सैंपल लेने के बाद जांच टीम ने शुक्ला मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के गायनिक ऑपरेशन थियेटर को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया है। यह कदम संक्रमण या अनियमितताओं की आशंका के चलते उठाया गया है।
