नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ताकतवर बाइक Bajaj Pulsar NS400Z UG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह अपडेटेड मॉडल अब पहले से ज्यादा शक्तिशाली इंजन, बेहतर परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ आया है।
बाइक की सीधी टक्कर अब Hero Mavrick 440 और TVS Apache RTR 310 जैसी बाइक्स से होगी।
🔧 क्या-क्या बदला है NS400Z UG में?
1. चौड़ा टायर और बेहतर राइडिंग
पीछे की ओर अब 150 सेक्शन स्टील रेडियल टायर मिलेगा
बेहतर ग्रिप और स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस
2. ब्रेकिंग सिस्टम अपग्रेड
फ्रंट ब्रेक में सिंटर्ड पैड का इस्तेमाल
अब बाइक की ब्रेकिंग दूरी 7% तक कम हो गई
3. स्पोर्ट शिफ्ट सिस्टम (Quickshifter)
दो-तरफा क्विकशिफ्टर
बिना क्लच के गियर ऊपर-नीचे शिफ्ट करने की सुविधा
⚙️ इंजन और परफॉर्मेंस पहले से दमदार
373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
पावर: 40PS से बढ़कर 43PS
टॉर्क: 35Nm (समान)
0-60 किमी/घंटा: अब 2.7 सेकेंड में (पहले 3.2 सेकेंड)
0-100 किमी/घंटा: अब 6.4 सेकेंड में (पहले 7.5 सेकेंड)
टॉप स्पीड: 157 किमी/घंटा (पहले 150 किमी/घंटा)
माइलेज: 28 किमी/लीटर
💰 कीमत और उपलब्धता
नई Pulsar NS400Z UG की कीमत 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
यह मौजूदा मॉडल से करीब 7,000 रुपये महंगी है
