भिलाई, दुर्ग। भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कंपनी के सुपरवाइजर ने मालिक के साथ जबरन अननेचुरल सेक्स कर उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर करीब 29 लाख 40 हजार रुपये की वसूली कर ली।
घटना जामुल थाना क्षेत्र की है। आरोपी का नाम आलोक मिश्रा (25 वर्ष) है, जो मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के छपड़ौर गांव का रहने वाला है।
● सब्जी व्यापार का झांसा देकर किया ब्लैकमेल
पीड़ित भिलाई निवासी है, जिसकी आरोपी आलोक मिश्रा से 2021-22 में जान-पहचान हुई थी। आलोक उसके यहां सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था और भिलाई हाउसिंग बोर्ड के एलआईजी-42 में रहता था।
आलोक ने मालिक को सब्जी व्यापार में निवेश कराने के नाम पर अपने भरोसे में लिया और फिर जबरदस्ती अननेचुरल संबंध बनाकर उसका वीडियो बना लिया।
● वीडियो वायरल करने की धमकी
कुछ समय शांत रहने के बाद आलोक ने मालिक को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो बदनामी हो जाएगी। इसी डर के चलते मालिक ने कई किश्तों में कुल 29 लाख 40 हजार रुपये दे दिए।
● आरोपी गिरफ्तार
मामले की शिकायत पर जामुल पुलिस ने तुरंत IPC की धारा 384 (जबरन वसूली) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने उमरिया जिले के छपड़ौर गांव में दबिश देकर आरोपी आलोक मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी को 20 जून को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।