सुकमा। सुकमा के गोगुंडा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अब तक 20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान उपमपल्ली इलाके में नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों को इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिल सकती है।
नक्सलवाद के खात्मे के लिए जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। फायरिंग अब भी जारी है, और आगे और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।