Seema Haider News: भारत में पिछले कुछ समय से सीमा हैदर और सचिन की लवस्टोरी के काफी चर्चे हो रहे हैं,कई लोग इसपर तरह तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं,लेकिन उसी बीच सचिन के घर के पास रहने वाली महिला ने, सीमा हैदर और सचिन के बारे में कुछ ऐसी बातें कही थी कि, वह रातों रात सोशल मीडिया पर छा चुकी है।
सचिन मीणा के पड़ोस की एक महिला मिथिलेश भाटी ने भड़कते हुए मीडिया के सामने सचिन को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ बताते हुए ताने मारे थे।
मिथिलेश भाटी का सचिन को ‘लप्पू’ और ‘झींगुर’ बताने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है,लेकिन इसी बीच खबर है कि मिथिलेश भाटी पर केस दर्ज हो सकता है, वहीं फिर से मिथलेश ने अपने आप को मुसीबत में डालने का काम कर दिया है. पहले सचिन और अब सीमा हैदर पर ताने मरते हुए उसे ‘बंदरिया’ बताया है.
Whatsapp Channel |
सीमा हैदर पर भड़की मिथिलेश भाटी(Mithilesh Bhati raging on Seema Haider)
सचिन पर उनकी पड़ोसन द्वारा किए गए कॉमेंट को बॉडी शेमिंग कहा जा रहा है, ऐसे में जब मिथिलेश भाटी से एक न्यूज चैनल ने बॉडी शेमिंग के मुद्दे पर सवाल किया तो उसने कहा कि, वह ऐसे किसी भी शब्द के बारे में नहीं जानती हैं. वहीं सचिन के बाद अब सीमा हैदर को बंदरिया बोलकर खुदके पैरों पर वह कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है।
दरअसल सचिन और सीमा पर कोई फिल्म बन रही है जिसपर मिथिलेश ने कहा कि ‘देश में बहुत से ऐसे टैलेंटेड बच्चें हैं, जिनपर फिल्में बनाई जा सकती है.इस बंदरिया को फिल्म में लेना क्या जरूरत पड़ गई।
मिथलेश भाटी पर केस होगा दर्ज(Case will be registered against Mithlesh Bhati)
मिथिलेश भाटी लगातार सचिन और सीमा हैदर पर कमेंट कर रही है,ऐसे में अब सीमा इनपर एक्शन ले सकती है. सीमा के वकील एपी सिंह सचिन की पड़ोसन पर कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.