साक्षी चोपड़ा दिग्गज फिल्म निर्माता रामानंद सागर की परपोती हैं। जिन्होंने नेटफ्लिक्स के एक रियलिटी शो के निर्माताओं पर कई आरोप लगाए हैं.
Sakshi Chopra On Netflix: एक्ट्रेस साक्षी चोपड़ा अपने हॉट अंदाज के चलते सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते देखा जा सकता है.
Whatsapp Channel |
इसी बीच एक्ट्रेस साक्षी चोपड़ा किसी और वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। असल में एक्ट्रेस के द्वारा रियलिटी शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
पोस्ट के जरिए बताई सच्चाई…(Sakshi Chopra On Netflix)
Sakshi Chopra ने पोस्ट शेयर कर बताया कि मेकर्स ने उनके साथ गलत किया है,मेकर्स के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अपनी मां से बात करने के एक्ट्रेस को रोजाना एक बार कॉल करने की परमिशन थी.
लेकिन जब एक्ट्रेस ने मेकर्स को लेकर कुछ खुलासा करने का प्रयास किया तो,उन्होंने अभिनेत्री का मोबाइल ही छीन लिया.
साथ ही साक्षी चोपड़ा ने मेकर्स पर ये भी आरोप लगाए की मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती कर कुछ कंफर्टेबल सीन कराए थे.
साक्षी चोपड़ा से हुआ धोखा(Sakshi Chopra On Netflix)
साक्षी ने मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे गुमराह से अपने झांसे में लिया था,मुझसे कहा गया था शो सिर्फ एक गेम शो है जहां सिंगिंग, कंटेंट क्रिएट जैसे मनोरंजक टास्क हैं, इसमें ना कोई गॉसिप , ना कोई ड्रामा,सिर और सिर्फ गेम है। एक्ट्रेस ने मेकर्स पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.