राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने खोल दी एक्ट्रेस की पोल,लगाए कई संगीन आरोप, शिकायत दर्ज - News4u36
   
 

राखी सावंत की बेस्ट फ्रेंड राजश्री ने खोल दी एक्ट्रेस की पोल,लगाए कई संगीन आरोप, शिकायत दर्ज

Rakhi Sawant's best friend Rajshree exposed the secret of the actress

राखी सावंत और आदिल खान का मामला अब विकराल रूप लेता जा रहा है,दोनो की तरफ से एक के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं,लेकिन इसी बीच राखी सावंत की दोस्त ने एक्ट्रेस को गलत ठहराते हुए कई संगीन खुलासे किए हैं।

एक्ट्रेस की पक्की दोस्त राजश्री मोरे ने राखी सावंत के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई इल्जाम लगाए। साथ ही मीडिया क्वीन पर लीगल एक्शन लेने की भी धमकी दी है। 

राजश्री मोरे का कहना है कि उसने राखी को कपड़े, जूते चप्पल,गाड़ी तक का सपोर्ट किया था। लेकिन उन्हें इसके बदले गद्दारी मिली।इसी वजह से अब वह केस करेंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rajshree More ने कहा, ‘राखी बहुत ही स्वार्थी हैं। उन्हें खुद पर इतना कॉन्फिडेंस है कि वह हर किसी का करियर तबाह कर सकती है। राखी रौब जमाते हुए मेरी इमेज खराब करने की धमकी देती है।’ राजश्री ने आगे कहा कि राखी सावंत उनपर वेश्यावृति जैसे घिनौने और गंदा आरोप लगाना चाहती है।

राखी सावंत की दोस्त ने दर्ज करवाई केस(Rakhi Sawant’s friend filed a case)

 साथ ही उन्होंने कहा, ‘राखी सावंत ड्रामा कर रही है की वह अब बीमार है। उन्होंने मुझे धमकाया है कि यदि मैंने उनका पर्दाफाश किया तो वह मुझे बदनाम कर देगी। तो अब मैं उनको ये चैलेंज दे रही हूं कि वह सबूत पेश करे। मैं ही उसे गाड़ी, खाना-पीना और कपड़े तक सब चीज देती थी। वह पैसों की बड़ी भूखी हैं।’

सहेली के बयान पर क्या बोली राखी सावंत ?(What did Rakhi Sawant say on her friend’s statement?)

 राजश्री मोरे ने पुलिस में राखी सावंत पर मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई है। इसी पर रखी ने भी अपना पक्ष रखा है,की अचानक से उनकी दोस्त को क्या हो गया है। Rakhi Sawant ने कहा बहती गंगा में सब हाथ धोते हैं।इसे आखिर क्या हो गया है। मैं इससे हैरान हूं। अरे कोई जाओ इस बेचारी का भी इंटरव्यू ले लो।

राखी सावंत ने लगाए आरोप(Rakhi Sawant made allegations)

Rakhi Sawant ने अपनी दोस्त राजश्री मोरे के लिए कहा की वह उनके पति आदिल खान से मिली हुई है, राखी अब लगातार अपने पति पर कई आरोप लगाते जा रही,हालही में उन्होंने कहा था कि उनका पति आदिल उनकी न्यूड वीडियो शूट कर उसे लाखों में बेचा करता था। आदिल भी अब राखी पर खुलकर बात कर रहे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें