शुक्रवार को ‘Adipurush’ फिल्म के रिलीज़ होते ही दशकों में इसके लिए काफी क्रेज देखने को मिला, भगवान राम की रामायण पर बेस्ड इस फिल्म के लिए वे बड़ी उत्सुकता से थिएटर पहुंचे थे.
लेकिन फिल्म के देखने बाद से जैसे वे ही मूवी के कट्टर ट्रोलर बन चुके हैं, फिल्म के डायलॉग्स को लेकर उन्होंने मेकर्स की तगड़ी क्लास लगा दी.
Whatsapp Channel |
फिल्म के डायलॉग लोगो को इस कदर खराब लगे की उन्होंने सोशल मीडिया से लेकर हर जगह Adipurush की आलोचना कर दी,इसी पर अब मनोज मुंतशिर जिन्होंने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं,उनका बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने ये बात कही है की जल्द ही फिल्म के डायलॉग में बदलाव किए जायेंगे.
बतादे जबसे Adipurush फिल्म रिलीज हुई है तभी से लोगो के द्वारा मनोज मुंतशिर को भी कुछ डायलॉग को लेकर भद्दे भद्दे कमेंट आने लगे थे जिसकी उन्होंने सफाई देने की भी कोशिश करी,लेकिन ये चीजे अभी भी जारी है.
मनोज मुंतशिर ने किया ट्वीट (Manoj muntashir Adipurush dialogue)
फिल्म के डायलॉग में होगा बदलाव(Manoj muntashir Adipurush dialogue)
अब मनोज मुंतशिर और Adipurush के निर्माताओं की ओर से ये कहा जा रहा है कि जल्द ही फिल्म को दर्शकों के कहे अनुसार जिस जगह के डायलॉग पर व्यूअर्स ने आपत्ति जताई थी वहां कुछ बदलाव किए जायेंगे.
Recent posts
Sign in to your account