रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। मंगलवार को कई जिलों में बादल छाए रहे और शाम को हल्की से मध्यम बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में तेज आंधी, तूफान और बारिश की संभावना बनी हुई है। खासतौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और मुंगेली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट इन जिलों में
बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, जिसमें तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी शामिल है। इससे किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है।