×
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर सहित दंतेवाड़ा, कांकेर, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, सुकमा और बीजापुर में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाएं और आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
सावधानी बरतें:
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे या खुली जगहों में खड़े ना हों। सुरक्षित स्थानों पर रहें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।