रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने लगा है और इसके असर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बीती रात रायपुर और आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। आज भी मौसम सुहावना रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट:
मौसम विभाग ने रायपुर, सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है, खासकर शाम के समय।
अगले 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी:
बंगाल की खाड़ी में मानसून सक्रिय होने के कारण छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में भी अलर्ट:
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद सहित कई जिलों में भी तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।