लंदन: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 207 रन बनाए और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली थी।
मिचेल स्टार्क ने दिखाई दमदार बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक रहा।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
दूसरी पारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खराब रही।
उस्मान ख्वाजा सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए।
कैमरून ग्रीन खाता भी नहीं खोल सके।
मार्नस लाबुशेन (22) और स्टीव स्मिथ (13) भी कुछ खास नहीं कर पाए।
टीम ने सिर्फ 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
कैरी और स्टार्क की अहम साझेदारी
जब टीम मुश्किल में थी, तब एलेक्स कैरी (43) और मिचेल स्टार्क ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हुई। हालांकि कैरी को कगिसो रबाडा ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी
कगिसो रबाडा ने एक बार फिर कमाल किया और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।
लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट चटकाए।
वियान मुल्डर और मार्को येंसन को 1-1 विकेट मिला।
केशव महाराज को कोई सफलता नहीं मिल सकी।
अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन बनाने होंगे।
मैच का रोमांचक मोड़ आ चुका है, अब देखना होगा कि क्या साउथ अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या ऑस्ट्रेलिया फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनती है।