GT टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में अंपायर से भिड़ते नजर आए.आइए जानते है क्या है पूरा मामला…
जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम हुए मैच में गुजरात टाइटंस ने अंतिम गेंद पर रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. गुजरात के लिए यह 6 मैचों में तीसरी जीत रही,जिसके बाद अब 6 अंक के साथ टीम छठे नंबर पर है. इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए shubhman gill ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाए।
लेकिन इसी मैच में Shubhman gill ने जो किया उसका वीडियो अब सुर्खियों में है,आमतौर पर एकदम शांत स्वभाव के नजर आने वाले गिल का अंपायर पर ऐसा रौद्र रूप देख हर कोई हैरान रह गया.
थर्ड अंपायर पर क्यों भड़के Shubhman gill
राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर विवाद छिड़ गया. यह ओवर तेज गेंदबाज मोहित शर्मा डाल रहे थे. ओवर की अंतिम गेंद को फील्ड अंपायर ने वाइड करार दिया था.फिर GT टीम के कप्तान Shubhman Gill ने इसे डीआरएस के लिए अपील कर दिया।
पहले तो थर्ड अंपायर ने इसे वैलिड डिलीवरी करार दिया था,किंतु थोड़ी ही देर बाद तीसरे अंपायर ने अपना निर्णय पलट दिया और गेंद को वाइड दे दिया. फिर क्या था. थर्ड अंपायर के इस निर्णय को देख गिल भड़क गए और फील्ड अंपायर से थोड़ी नाराजगी जाहिर की. गिल काफी देर तक दोनों फील्ड अंपायर से बातचीत करते दिखे.
197 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल किया.
Shubham Gill के IPL करियर के 3000 रन पूरे
शुभम गिल ने अपनी इस दमदार पारी के दम पर अपने IPL करियर के 3000 रन भी पूरे कर लिए. इस आंकड़े को छूने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं.
24 साल 215 दिन की उम्र में गिल ने IPL में तीन हजार रन का आंकड़ा छुआ है. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया जिन्होंने RCB की तरफ से खेलते हुए 26 साल 186 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।