Orry Salman Khan के साथ अपना पॉपुलर पोज नही दे पाए.जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है,फैंस भी अब इसपर खूब मजे ले रहे हैं…
ऑरी अभी के टाइम सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. जो कोई पार्टी हो. इवेंट हो या फिर बर्थडे का इवेंट ऑरी सभी जगह मौजूद रहते हैं और तस्वीरों के बारे में तो पूछिए ही मत.
किसी पार्टी में शायद ही कोई सेलिब्रिटी या कोई नामी व्यक्ति हो जिसके साथ ऑरी दिखे न हो. ऑरी की तस्वीरों में खास बात रहती है, उनका वो सिग्नेचर पोज. जो की तस्वीरें खिंचवाने का उनका एक स्टाइल है.
चाहे किसी एक्ट्रेस के साथ या एक्टर के साथ वो तस्वीर खिचवाएं तो अपना फेमस पोज देना कभी नहीं भूलते, लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया और वो एक्टर के साथ अपना सिग्नेचर पोज नही दे पाए, वो एक्टर हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान…
Orry Salman Khan के साथ अपना पोज भूले
वायरल हो रहे तस्वीरों में सलमान खान अपने स्वैग वाले अंदाज में जेब में हाथ डाले पोज देते दिख रहे हैं. उनके पास ऑरी भी खड़े हुए हैं लेकिन ऑरी का अंदाज थोड़ा अलग थलग है.
दरअसल Orry salman khan के साथ अपना सिग्नेचर पोज नहीं दे पाए. चुकीं सलमान के साथ तो वह अपना हाथ रख नहीं पाए थे इस वजह से वे सलमान के साथ खड़े तो हुए, लेकिन अपना वो एक्शन हवा में करते दिखे…
वायरल तस्वीर पर फैंस के आए मजेदार रिएक्शन
एक व्यक्ति ने वायरल तस्वीर के बारे में लिखा, भाई से पंगा नहीं लेने का. तो और एक ने लिखा, जे हुई न बात सल्लू. भाई के सामने सीधे खड़े रहने का.
एक ने कमेंट कर कहा, सलमान ये कह रहे होंगे की – अपनी सारी ब्लेसिंग मेरे से दूर ही रखो भाई.