​        Virat Kohli के धीमे शतक के नाम पे ट्रोल करने वालो को,उनके बचपन के कोच ने दिया करारा जवाब..
   
 

Virat Kohli के धीमे शतक के नाम पे ट्रोल करने वालो को,उनके बचपन के कोच ने दिया करारा जवाब..

Mkyadu
3 Min Read

RCB टीम के खिलाड़ी Virat Kohli ने बीते 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में IPL 2024 का अपना पहला शतक जड़ा था। कोहली के लिए ये IPL इतिहास की 8वीं सेंचुरी रही।

Whatsapp Channel
Telegram channel

विराट ने इस मैच में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए 72 गेंदों में नाबाद 113 रन कूट दिए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 157 का रहा। उन्होंने 67 गेंद में अपना शतक लगाया था।

IPL इतिहास का संयुक्त रूप से यह सबसे धीमा शतक साबित हुआ। उसी के बाद से बहुत से आलोचक टी20 में Virat Kohli के स्ट्राइक रेट को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे थे। लेकिन, इसी बीच कोहली के बचपन के कोच रहे राजकुमार शर्मा उनके बचाव में उतर आए है,और आलोचना करने वालो पर निशाना साधा है।

राजकुमार शर्मा ने कहा कि दूसरे छोर से बाकी खिलाड़ियों का ठीक से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा इसके बावजूद विराट बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग इस तरह की बयानबाजी जानबूझकर करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें लोकप्रियता मिलती है।

विराट की आलोचना करने वालो पर क्या बोले राजकुमार शर्मा (What did Rajkumar Sharma say about those criticizing Virat)

विराट कोहली के कोच ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा की, “इस प्रकार की जो बातें करते हैं, मुझे ऐसी शंका है की क्या उन्हे क्रिकेट का नॉलेज है। दूसरे छोर पर विकेट गिरते जा रहे हैं Virat Kohli फिर भी 130-135 के स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं। जिन्हें क्रिकेट का C पता रहता है वो ऐसी बातें नहीं करेंगे।

ये ऐसे लोग रहते हैं, जिनको बस चर्चा में रहना है। जब तक बोलेंगे नहीं और बोलेंगे भी किसके लिए। जबतक Virat Kohli के लिए बोलेंगे। और फिर किसी अन्य पर बोलेंगे तो खबर नहीं बनेगी तो कोई उनकी चर्चा नहीं करेगा।”

ipl 2024 का ऑर्नेज कैप है Virat Kohli के नाम

फिलहाल तो IPL 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में Virat Kohli आगे हैं। ऑरेंज कैप उनके पास है।147 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने अपनी 5 पारियों में 316 रन बनाए हैं।

कोहली के धीमे स्ट्राइक रेट को लेकर ब्रायन लारा ने भी हालही में कहा था कि यह चिंता की कोई बात नहीं है।  अपनी टीम के लिए वो पारी की शुरुआत करते हैं और 135 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बना पा रहे हैं, जो की पारी के खत्म होते होते 150 से ऊपर चला जाता है। ऐसे में जिस अंदाज में कोहली खेल रहे हैं, उसमें कोई गलत नहीं है।

Share This Article