Bigg boss 17 विनर मुनव्वर फारूकी (Munawwar Farooqui) एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार भी वे एक नए पचड़े में फंस गए हैं. हालही में कुछ दिन पहले वे हुक्का पार्लर में हुक्का पीते नजर आए थे, जिससे उनको हिरासत में ले लिया गया था.
अब मुनव्वर फारूकी और पब्लिक के बीच मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर हुए कलेश की खबर सामने आई है, जिसमें कॉमेडियन पर ताबड़तोड़ अंडे बरसाए गए हैं. मुनव्वर फारूकी भी इस बात से अपना आपा खो बैठे,वही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में, Munawar Farooqui रेस्टोरेंट के मालिक पर आग बबूला होते नजर आ रहे हैं. आस-पास काफी भीड़ इकट्ठी है. साथ ही मुनव्वर को उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने कसकर पकड़ रखा है. स्थिति से ऐसा लग रहा था कि फारूकी भयंकर गुस्से में थे।
Whatsapp Channel |
Munawwar Faruqui पर क्यों फेके गए अंडे
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मिनारा मस्जिद क्षेत्र के रेस्टोरेंट के मालिक ने Munawar Faruqui को अपने रेस्टोरेंट में आमंत्रित किया था. लेकिन वे वहां न जाकर किसी दूसरी जगह खाना खाने चले गए. इस कारण उस रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को इतना गुस्सा आ गया की उन्होंने मुनव्वर पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए।
लेटेस्ट खबर के मुताबिक, रेस्तरां के मालिक और उनके 5 स्टाफ के सदस्यों पर अराजकता फैलाने और मुनव्वर पर कथित रूप से अंडे फेंकने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है।