IPL 2024 में hardik pandya मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है की स्टार ऑलराउंडर को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, हार्दिक पांड्या से एक बड़ा फ्रॉड हो गया है। हैरत वाली बात ये है कि ये फ्रॉड और किसी ने नहीं बल्कि उनके भाई ने ही की है…
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या (Hardik Pandya and Krunal Pandya) से उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने ही करोड़ों का धोखा किया है. हालांकि, इसके बाद इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने मुंबई में वैभव पांड्या को अरेस्ट कर लिया है.
इस समय दोनों पांड्या भाई IPL में खेल रहे हैं. hardik pandya जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. वहीं, क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम में शामिल हैं।
Whatsapp Channel |
दरअसल, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या ने मिलकर पॉलिमर के बिजनेस की शुरुआत की थी, जिसमें hardik pandya और Krunal Pandya की हिस्सेदारी 40-40 फीसदी की थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव पांड्या की हिस्सेदारी 20 फीसदी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और वैभव पांड्या के बीच इस पॉलिमर कंपनी से होने वाली हिस्सेदारी को बांटना था, किंतु वैभव पांड्या ने प्रॉफिट राशि को किसी अन्य कंपनी को ट्रांसफर कर दिया.
जिसके बाद hardik pandya और Krunal Pandya को तकरीबन 4.3 करोड़ रुपए का भारी घाटा हुआ।