मुंबई इंडियंस से बाहर हुए Vishnu Vinod उनकी जगह नए खिलाड़ी Harvik Desai को मिला मौका.. - News4u36
   
 
Harvik Desai

मुंबई इंडियंस से बाहर हुए Vishnu Vinod उनकी जगह नए खिलाड़ी Harvik Desai को मिला मौका..

RCB से मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बैटर विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह हार्विक देसाई (Harvik Desai) को अपनी टीम में मिला लिया है।

ipl 2024 में गुरुवार को RCB VS MI का मुकाबला होना है. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. अब तक टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें सिर्फ एक-एक मैच जीतने में कामयाब रही हैं. पॉइंट टेबल में RCB जहां नौवें वहीं मुंबई 8 वें नंबर पर है.

ipl 2024 से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विकेटकीपर बैटर Vishnu Vinod बांह में चोट के चलते बाहर हो गए हैं. जिसके वजह से उनके स्थान पर अब सौराष्ट्र के विकेटकीपर हार्विक देसाई को टीम ने मौका दिया है. 24 वर्षीय खिलाड़ी Harvik Desai साल 2018 में अंडर19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर शतक हैं.

मुंबई इंडियंस की टीम से IPL 2024 के दौरान बाहर होने वाले Vishnu Vinod तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ही श्रीलंका के खिलाड़ी दिलशान मधुशंका व ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरनडॉर्फ भी चोट की वजह से टीम से अलग हो गए हैं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें