भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) का क्रिकेट करियर मुश्किलों से भरा रहा है. यदि IPL ना होता तो शायद आज ये सितारा किसी दूसरे देश की ओर से खेल रहा होता…
Jasprit Bumrah की अगुवाई वाली भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी काफी घातक हो जाती हैं. बुमराह उस दौरान टीम में आए जब टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. अब दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से Jaspreet bumrah एक हैं, अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में वे 382 विकेट झटक चुके हैं।
गुजरात से आने वाले बुमराह के लिए एक दौर ऐसा भी आया था जब वो बेहतर मौकों की तलाश के लिए कनाडा शिफ्ट होने का मन बना रहे थे, लेकिन उसी समय उनकी मुंबई इंडियंस में एंट्री हो जाती है और यहां से उनका क्रिकेट करियर चमक उठता है।
Whatsapp Channel |
इसी बीच अब हाल ही में Jasprit Bumrah की पत्नी संजना गणेशन ने कनाडा जाने के बारे में उनसे एक बार पूछा. तो इसके जवाव में बुमराह ने बताया कि, “यहां गली-गली में 25 लड़के ऐसे मिल ही जाएंगे जो की भारत के लिए खेलना चाहते हैं, इस कारण आपके पास एक बैकअप प्लान भी जरूर होना चाहिए. मेरे अंकल वहीं रहते हैं, इस वजह से मैंने सोचा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद हम वहां पर शिफ्ट हो जाएंगे. पहले तो हमारा पूरा परिवार वहां जाने वाला था, लेकिन मेरी मां सांस्कृतिक बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं. मुझे इसकी खुशी है कि मैं यहां पाना करियर बनाने में सफल रहा, वरना हो सकता है मैं कनाडाई टीम के लिए क्रिकेट या कुछ और काम कर रहा होता. इसकी खुशी है कि मैं भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं.”