टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर Virat Kohli अक्सर युवा खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती करते दिख जाते हैं. इस बीच अब एशियन पेंट इवेंट में विराट ने ईशान किशन और शुभमन गिल की फिरकी ले ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Virat Kohli Video: दरअसल, शुभमन गिल और ईशान किशन की दोस्ती के चर्चे खूब सुर्खियों में रहते है. दोनों खिलाड़ी कभी रील्स में तो कभी मैदान पर मौज मस्ती करते नजर आ जाते हैं. जिस कारण अब विराट ने दोनों को एक नया नाम दे दिया है.
Virat Kohli ने शुभमन गिल और ईशान किशन पर क्या कहा
इवेंट के दौरान टीम इंडिया के मस्तमौला खिलाड़ियों के बारे में Virat Kohli चर्चा करते दिख रहे थे. इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल और ईशान किशन को लेकर बात की ‘सीता-गीता भी काफी फनी हैं, शुभमन गिल और ईशान किशन. पता नहीं उनका क्या ही चक्कर है, सबकुछ मैं यहां नहीं बता सकता. लेकिन सच में वे काफी बढ़िया दोस्त हैं. कभी भी मैंने देखा नहीं कि वो अकेले रहे हों, दोनों अकेले रह नहीं सकते, खाना खाने भी बुलाओ तो साथ ही आएंगे, बात करने के लिए बुलाओ तो दोनो साथ आएंगे. काफी अच्छे दोस्त हैं वह.’
Whatsapp Channel |
चहल बना रहा होगा रील
Virat Kohli ने युजवेंद्र और सूर्यकुमार यादव को भी काफी मजाकिया बताया है. उन्होंने कहा कि, ‘आजकल के लड़के बड़े चटपटे हैं. उनका तो मोटीवेशन ही यही है की हंसी मजाक पूरा दिन बस. यहीं कहीं बैठा युजी तो रील बना रहा होगा. वो इस स्टोरी पर डालेगा 200 परसेंट. सारे ही लड़के बढ़िया हैं. इनके साथ खेलने में मजा भी आता है. सूर्या काफी फनी है.’