Bollywood एक्टर Ranbir Kapoor सुर्ख़ियो मे बने रहते हैं चाहे उनका प्रोफेसनल लाइफ को लेकर हो या प्रशनल जिंदगी को लेकर, अभी फ़िर से एक्टर ने कुछ ऐसा किया जिसके चलते फैंस Ranbir Kapoor की तारीफ़ कर रहे हैं।
Bollywood स्टार ranbir kapoor अपने पिछली फ़िल्म “एनिमल” से लेकर अपनी आगामी फिल्म “रामायण” को लेकर सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं, इसी बीच actor ranbir kapoor का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे ranbir kapoor अपने फैंस का दिल जीत रहें हैं।
गार्ड के साथ पोज़ देते दिखे Ranbir Kapoor.
Bollywood स्टार Ranbir Kapoor शनिवार को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर नज़र आए और पैपराजी को पोज़ देने कैमरे के सामने आए तभी, एक बुजुर्ग गार्ड उनके पास आते देख हल्ला मचाने लगे तभी ranbir kapoor ने बुज़ुर्ग गार्ड को अपने पास रखकर उनके साथ पोज़ देने लगें।
फैन्स कर रहे हैं Ranbir Kapoor की तारीफ़।
एयरपोर्ट पर ranbir kapoor व्हाइट पेंट और व्हाइट कलर शर्ट जैकेट में नजर आए, उनका बुज़ुर्ग गार्ड के साथ पोज़ देना फैंस को खूब पसंद आया और फैंस उनकी तारीफ़ मे कहने लगे है,”हंबल एंड मोस्ट स्टाइलिश स्टार।”