Delhi Kalkaji Temple में दर्दनाक हादसा,जागरण के दौरान स्टेज गिरने से कई लोग घायल… - News4u36
   
 
Delhi Kalkaji Temple

Delhi Kalkaji Temple में दर्दनाक हादसा,जागरण के दौरान स्टेज गिरने से कई लोग घायल…

Delhi Kalkaji Temple में हुए इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. वीडियो में बॉलीवुड के फेमस सिंगर B Praak भजन गाते दिख रहे हैं तभी अचानक से स्टेज गिर पड़ता है…

Delhi Kalkaji Temple परिसर में आयोजित जागरण के बीच स्टेज टूटने की वजह से एक महिला की मौत, जबकि 15 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

खबर अनुसार, ये घटना देर रात करीब साढ़े बारह बजे के पास हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के ही अस्पातल में भर्ती करा दिया है. जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है. बताया गया है कि माता के जागरण के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी.

Delhi Kalkaji Temple के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बॉलीवुड के दिग्गज गायक B Praak भजन गाते नजर आ रहे हैं,तभी अचानक से नीचे बैठे कुछ लोगों पर स्टेज का एक हिस्सा गिर जाता है. फिलहाल उन सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

सिंगर B Praak ने भी घटना पर जताया दुख

कालकाजी मंदिर की घटना पर सिंगर B Praak ने भी अपना एक वीडियो मैसेज जारी किया है.जिसमे उन्होंने बताया कि जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त वे वहां भजन गा रहे थे।.

प्रशासन से नहीं ली गई थी अनुमति

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “महंत परिषर, Delhi Kalkaji Temple में माता जागरण का आयोजन रखा गया था, पिछले 26 वर्षों से ऐसा आयोजन होता आ रहा है. आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी.

हालांकि, कानून व्यवस्था स्थिर बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी की तैनाती थी. रात के करीब साढ़े 12 बजे वहां पर 1500-1600 लोगों की भारी भीड़ जमा थी.”

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आयोजकों और कुछ VIP के बैठने हेतु मुख्य मंच के पास एक ऊंचा मंच बनवाया गया था. जिसका चबूतरा लोहे और लकड़ी के फ्रेम से बना हुआ था. इस मंच पर बैठे/खड़े लोगों का वजन स्टेज सहन नहीं कर पाया . जिसकी वजह से रात के करीब 12.30 बजे, यह ऊंचा मंच नीचे की ओर झुक गया और मंच के नीचे बैठे कुछ लोगों को चोटें आईं.

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें