Richa Chadha and Ali Fazal की फ़िल्म “Girls will be girls” ने विदेश में अपना परचम लहराया है और sundance film festival 2024 में दो Award अपने नाम किया है।
Richa Chadha and Ali Fazal प्रोडक्शन डेब्यु फ़िल्म।
Richa Chadha and Ali Fazal प्रोडक्शन डेब्यु फ़िल्म “Girls Will Be Girls” काफी समय से चर्चा में बनी थी, फ़िल्म ने sundance film festival 2024 मे ड्रामेटिक फिचर श्रेणी में प्रीमियम के लिए नॉमिनेट हुई थी।
“गर्ल्स विल बी गर्ल्स” ने ‘आडियंस अवॉर्ड’ और ‘स्पेशल जूरी’ अवॉर्ड किया अपने नाम।
Richa Chadha and Ali Fazal की प्रोडक्शन डेब्यु फ़िल्म “Girls Will Be Girls” ने sundance film festival 2024 में ‘आडियंस अवार्ड’ और ‘स्पेशल जूरी अवॉर्ड’ प्राप्त किया।
Whatsapp Channel |
Richa Chadha and Ali Fazal ने जताई खुशी।
sundance film festival में अवार्ड जीतने के बाद Richa Chaddha और Ali Fazal ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,”हमने साहस के साथ इस यात्रा की शुरुवात कि थी और सनडांस मे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया सपनो जैसी है।
इस अनुभव से हमारा कहानी कहने की शक्ति पर विश्वास मजबूत हो गया है। एक्टर के रूप में हम हमेशा सशक्त कहानियों के इश्च्छूक रहें है, लेकीन उन अवसरों को प्राप्त करना हमेशा हमारे हाथो में नहीं था।
यही कारण है कि हमारे नए एक्टर को यह वैश्विक प्रसंशा प्राप्त करते हुए देखना खुशी की बात है। यह मान्यता हमें सीमाओं को पार करने और नई कहानियां सुनाने के लिए प्रेरित करती है।”