भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की, और उनके मैदान पर आते ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जबरदस्त माहौल बन गया। रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में कोहली को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस जुटे।
स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़
मैच की टिकटें फ्री होने और ‘पहले आओ, पहले पाओ’ स्कीम के चलते फैंस सुबह 3 बजे से लाइन में खड़े हो गए थे। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को उम्मीद थी कि स्टेडियम में 10,000 दर्शक आएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदों के विपरीत, स्टेडियम में 17,000 से ज्यादा दर्शक पहुंच गए, जो किसी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए रिकॉर्ड है। पहले 6000 की क्षमता वाले ‘गौतम गंभीर स्टैंड’ को खोला गया, जो कुछ ही देर में भर गया, फिर 14,000 क्षमता वाले ‘बिशन सिंह बेदी स्टैंड’ को खोला गया।
कोहली की लोकप्रियता का असर
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा, “मैं 30 साल से दिल्ली क्रिकेट से जुड़ा हूं, लेकिन रणजी ट्रॉफी मैच में ऐसा नजारा नहीं देखा। यह साबित करता है कि कोहली की लोकप्रियता का कोई मुकाबला नहीं है।” कोहली की हर हरकत पर फैंस तालियां बजाते थे, और ‘कोहली-कोहली’ के नारे पूरे स्टेडियम में गूंज रहे थे। मैच के दौरान एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छू लिए। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर ले जाया।
फैंस के लिए परेशानी और समाधान
कई फैंस को पहले आओ, पहले पाओ स्कीम के कारण स्टेडियम में एंट्री नहीं मिल पाई और उन्हें घर लौटना पड़ा। हालांकि, इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर की जा रही थी, जिससे फैंस घर बैठे मैच का आनंद ले सकते थे।