सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा वीडियो वायरल(Viral video) हो ही जाता है,जो की चर्चा का विषय बन जाता है।हालही में कुछ ऐसा ही हुआ जब एक महिला मृतक की फोटो के आगे reels बनाती दिखी आइए जाने पूरी खबर..
सोशल पर वायरल हुए एक वीडियो में महिला बड़ी उत्साह से reels बनाती नजर आ रही है,और बार बार वह एक तश्वीर की तरफ इशारे करती हुई डांस करती दिख रही है।
बैकग्राउंड में फोटो को देखने से लग रहा है कि वह व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है उस पर हर चढ़ा हुआ है।
महिला “दूर तुझसे मैं रहके बता क्या करूं..गाने पर बार बार उस तस्वीर की ओर इशारे करते हुए डांस कर रही है।
भले ही वह महिला किसी गलत मंशा से यह वीडियो न बना रही हो,लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर जरूर अलग प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने वीडियो को देखकर कॉमेंट में लिखा है, स्वर्ग से इसका पति भी कह रहा होगा की,इसको तो reels के लिए कंटेंट मिल गया…
तो दूसरे ने शख्स ने कहा कि”,,अपनी लाइफ में जो लोग अकेले हैं या हो चुके हैं उन्हें ही ये दर्द समझ आएगा।
तो एक अन्य ने कहा”,जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं,और वो हमें छोड़ जाए तो व्यक्ति उसकी यादों में ही डूब जाता है,बाकी लोग उन पर हस्ते हैं लेकिन उनका दर्द कोई नही समझता।
महिला के इस वीडियो के वायरल(Viral video) होते ही बहुत से लोग महिला को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं,तो कुछ ने उनका सपोर्ट भी किया।