Actress proposed to Mohammed Shami: जारी World Cup 2023 पर सभी की निगाहे टिकी हुई हैं. मोहम्मद शमी ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस कर दिया है. अब उन पर एक पॉपुलर एक्ट्रेस अपना दिल हार बैठी है,और शमी को शादी के लिए प्रपोजल दिया है.
शमी की गेंदबाजी जहां विरोधी टीम के लिए काल बन गई है, वहीं भारत समेत दुनिया भर में शमी सबके चहेते बन गए हैं,इसी बीच साउथ की एक एक्ट्रेस ने खुले आम शमी के लिए शादी का प्रपोजल दे दिया है।
एक्ट्रेस शमी की दुल्हनिया बनने के लिए भी तैयार है, लेकिन इसके लिए उसने शमी के सामने एक अजीबो गरीब शर्त रख दी है. एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
शमी को प्रपोजल देने वाली साउथ एक्ट्रेस पायल घोष का शमी के लिए किया गया पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पायल घोष ने शमी को दिया शादी का प्रपोजल(Actress proposed to Mohammed Shami)
अपनी पहली पत्नी से Mohammed Shami अनबन के चलते अलग रह रहे हैं, ऐसे में एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी की दूसरी पत्नी बनने की इच्छा जताई है।
बीते दिनों ट्विटर(x) पर पायल घोस ने शमी को प्रपोजल देने वाला पोस्ट शेयर किया था.जिसमे उन्होंने लिखा था, ‘शमी तुम बस अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू.’ पायल ने शमी के लिए प्रपोजल में कहा तुम बस अपनी अंग्रेजी में सुधार कर लो,मैं तुमसे शादी के लिए तैयार हूं।
बता दें साल 1992 में कोलकाता में पायल घोष का जन्म हुआ था. पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन कर उसने बीबीसी की एक टेलीफिल्म में काम भी किया था.इसके बाद वह कैनेडियन मूवी में भी नजर आई थीं.
पायल ने एक्टिंग कोर्स भी किया इसी दौरान उनको एक साउथ फिल्म का प्रस्ताव मिला. वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है।