आर्थिक संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया(Vodafone Idea) को बड़ी खुशखबरी मिली है , हाई कोर्ट ने दोनो ही कम्पनियों को अपने फैसले से राहत पहुंचाई है।
वोडाफोन आइडिया कंपनी के लिए यह राहत भरी खबर है,इससे वे फिर से टेलीकॉम जगत में अपना अस्तित्व बना पायेंगे आईए जानते हैं पूरी खबर..
दरअसल,बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को ये आदेश दिया गया है की वो टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) को ₹1,128 करोड़ टैक्स रिफंड करे।
Whatsapp Channel |
vodafone-idea ने वित्त वर्ष 2015-16 (असेंसमेंट ईयर 2016-17) में ये राशि टैक्स के तौर पर जमा की थी, जिसका उसे रिफंड किया जाना था।
वोडाफोन आइडिया की याचिका के आधार पर यह आदेश सुनाया गया है। साथ ही कोर्ट ने 30 दिन के अंदर डिपार्टमेंट को पेमेंट करने के लिए कहा है।
अधिकारी पर सख्त एक्शन और कार्यवाही हो
मामले की सुनवाई करने वाले जज ने साथ में यह भी कहा की इससे कंपनी और पब्लिक दोनो का नुकसान हुआ है।मामले से जुड़े जो भी अधिकारी हैं उनपर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
vodafone-idea कंपनी के लिए यह अच्छी खबर है
कोर्ट के इस फैसले से vodafone-idea के निवेशकों और कर्मचारियों में अलग ही चमक आ गई है, क्योंकि अब इस रिफंड का कंपनी अपने वित्तीय ढांचे को मजबूत करने और नए अवसर तलासने में उपयोग कर सकती है।