रायपुर: रविवार रात रायपुर के देवारपारा इलाके में छठी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में कई महिलाएं, पुरुष और बुजुर्ग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद एक हत्या के मामले में गवाही देने को लेकर हुआ था। मृतक के परिजनों और हत्या के आरोपियों के परिजनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस मारपीट का कारण बनी। दोनों पक्षों के बीच पत्थर और लाठी-डंडों से हमला हुआ।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घायल लोग और टूटे हुए ईंट-पत्थर नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई।