Bollywood एक्टर Vikrant Massey अपनी पिछली फिल्म 12th फेल के बाद अपने अपकमिंग फिल्म “the Sabarmati report” की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Bollywood एक्टर Vikrant Massey.
12th फेल फ़िल्म के फेमस एक्टर Vikrant Massey ने अपने फ़िल्म अभिनय से जो दर्शकों का दिल जीता है, सभी लोग उनके एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं,12 वी फेल की कहानी के साथ साथ लोग Vikrant Massey को भी खूब पसंद करने लगे।
Vikrant Massey “The Sabarmati Report”.
Vikrant Massey ने फ़िल्म “the Sabarmati report” से पहली झलक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो एक रिपोर्टर के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
Vikrant Massey ने बताई फ़िल्म की release date.
Vikrant Massey ने “the Sabarmati report” की पहली झलक शेयर कर लिखा है कि,”आज से 22 साल पहले गोधरा ट्रेन अग्निकांड में अपनी जान गवाने वाले 59 निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि, “द साबरमती रिपोर्ट” पेश है 3 मई 2024 से सिनेमाघरों मे।