Salman Khan को बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है, उनका फिल्मी दुनिया में खूब दबदबा भी देखने को मिलता है।
बिग बॉस शो को भी Salman Khan होस्ट करते हैं जहां वे कंटेस्टेंट्स को तगड़ी फटकार लगाते हैं। इस साल जनवरी में बिग बॉस 17 समाप्त हुआ,जिसमे कई कंटेस्टेंट्स सल्लू मियां के निशाने पर थे, उन्हीं में से एक थी खानजादी।जिसको एक्टर ने बुरी तरह से लताड़ा था।
bigg boss 17′ में शामिल हुई फिरोजा खान उर्फ Khanjadi को Salman Khan से तगड़ी फटकार लगी थी। शो में होस्ट के साथ खानजादी का उतना जमा नहीं था, जिसके चलते वह घर से जल्दी बेघर भी हो गई,लेकिन अब खानजादी ने अपने बुरे बर्ताव को लेकर माफी मांगी है।
खानजादी Bigg Boss 17′ में अपनी अधिक दिनों तक जगह नहीं बना पाई थी और सिर्फ दो ही महीने के अंदर शो से बाहर हो गई।
सलमान खान पर गुस्सा हुई थी खानजादी (Khanjadi was angry at Salman Khan)
खानजादी ने अपनी Ankylosing spondylosis की बीमारी के बारे में बताया था। जिसके बारे में वह अक्सर शो में जिक्र करती रहती थीं, उसी से तंग आकर सलमान ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी थी, लेकिन खानजादी इसके बाद उन्हीं पर भड़क उठी, जिसका असर ये रहा कि वह घर से जल्दी बाहर हो गई।
बुरे बर्ताव के लिए खानजादी ने मांगी माफी
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में Khanjadi ने कहा है कि उन्हें अपना वक्त देकर सलमान खान ने अच्छे से चीजें समझाई थीं। लेकिन उस बीच वह इतना परेशान थीं कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं पड़ा।
उन्होंने आगे बताया कि उनमें थोड़ा बचपना है और ये भी कहा कि सलमान खान से वह डरती है। पता नहीं ऐसा किस लिए है, लेकिन वो उनसे डरती हैं। खानजादी ने सलमान खान से माफी मांगते हुए। उनके साथ काम करने की इच्छा भी जताई…