OTT की दुनिया में हर हफ्ते कुछ नया देखने को मिल रहा है। अब दर्शक घर बैठे ही एंटरटेनमेंट का फुल डोज ले रहे हैं। आने वाले दिनों में कई धमाकेदार वेब सीरीज के नए सीजन रिलीज होने वाले हैं, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
आइए जानते हैं वो 5 जबरदस्त वेब सीरीज, जिनके सीक्वल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
🎬 1. पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4)
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे प्यारी और दिल को छू लेने वाली सीरीज ‘पंचायत’ अब अपने चौथे सीजन के साथ लौट रही है।
रिलीज डेट: 2 जुलाई 2025
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
मुख्य कलाकार: जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव
इस सीजन में एक बार फिर से फुलेरा गांव की कहानियां देखने को मिलेंगी, जो कॉमेडी और इमोशन का शानदार मिक्स हैं।
💖 2. मिसमैच्ड सीजन 4 (Mismatched Season 4)
प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की रोमांटिक सीरीज ‘मिसमैच्ड’ अपने चौथे सीजन के साथ लौट रही है।
प्लेटफॉर्म: Netflix
टॉपिक: यूथ लव, रिलेशनशिप्स, गलतफहमियां
पहले तीन सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और अब चौथे सीजन की घोषणा के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
🔥 3. द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man Season 3)
मनोज बाजपेयी की दमदार एक्टिंग वाली इस स्पाई-थ्रिलर सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है।
निर्देशक: राज और डीके
नई एंट्री: जयदीप अहलावत
आखिरी सीजन: 2021 में आया था
श्रीकांत तिवारी अब एक और बड़े मिशन पर निकलेंगे और दर्शक फिर से एक्शन और थ्रिल का मजा लेंगे।
👮 4. दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3)
शेफाली शाह की दमदार परफॉर्मेंस वाली इस सीरीज का तीसरा सीजन भी तैयार है।
मुख्य किरदार: DCP वर्तिका चतुर्वेदी
अब तक: 2 सीजन सफल
प्लेटफॉर्म: Netflix (अपेक्षित)
इस बार भी एक खतरनाक केस को सुलझाने का सिलसिला जारी रहेगा।
💰 5. फर्जी सीजन 2 (Farzi Season 2)
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की हिट वेब सीरीज ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन अगले साल आने वाला है।
निर्देशक: राज और डीके
प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
थीम: नकली नोट, क्राइम, सस्पेंस
इस सीरीज ने पहले ही सीजन से ही तहलका मचा दिया था और अब फैंस इसकी अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।