UP News: मथुरा से एक दिलचस्प खबर सामने आई है, जहां एक नई नवेली दुल्हन सुहागरात पर कमरे से चीखती चिल्लाती निकली,तो वहां मौजूद लोग वजह जान शर्मशार हो गए।
Whatsapp Channel |
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुहागरात के अगले सुबह ही कुछ ऐसी चौकाने वाली बात सामने आई की, जो शादी महज कुछ घंटों पहले ही बड़े धूमधाम से हुई थी,वो अगले ही पल टूटने की कगार पर आ गया.
दरअसल 10 मई को वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के आनंद अग्रवाल की शादी, हरियाणा के होडस निवासी रेखा से बड़े धूमधाम और हसी खुशी से हुई थी.
नवेली बहू का ससुराल में धूमधाम से हुआ स्वागत
विवाह की सभी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी हुई।जिसके बाद 11 मई की सुबह दुलहन की विदाई हुई,जब नई बहू पहली बार ससुराल पहुंची तो,सभी परिवार और आस पड़ोस के लोग खुशी से दुलहन को निहार रहे थे, ग्रह प्रवेश की रस्में भी बड़े धूमधाम से हुई.
शादी टूटने की आ गई नौबत
शादी के बाद सभी मेहमान और घर के लोग निश्चिंत हो गए,लेकिन असल कहानी तो सुहागरात के अगले सुबह शुरू हुई।जब घर के लोग उत्सुकता से नई दुल्हन को छेड़ने और उनसे हसी मजाक करने के लिए बेताब थे, लेकिन सुबह दुलहन के जगने के बाद खुशी का माहौल ही किरकिरा हो गया,और शादी टूटने पर बात आ गई.
बहू अचानक करने लगी गाली-गलौच
दरअसल, बहू सुबह जब जगी तो वह सबको गाली बकने लगी। उसकी ये हरकत देख लोग हक्के बक्के रह गए, कुछ ने उसे समझाने की कोशिश की और असल बात जानने का प्रयास किया,लेकिन बात इतनी बड़ी की मामला थाने पहुंच गया। अंत में जब बहू के भाई ने जो खुलासा किया उसे सुन सब हैरान रह गए.
शादी टूटने की नौबत
पहले दूल्हे की ओर से कहा गया की उसकी पत्नी पागल है। उसका मानसिक संतुलन सही नही है। झूठ बोलकर उसका ये रिश्ता हुआ है,इसके बाद लड़की के भाई ने दूल्हे को पूरी बात समझाने की कोशिश करी.
लेकिन जब बात नही बन पाई, तो उसने अंत में ये स्वीकार किया कि उसकी बहन मानसिक बीमारी से ग्रसित है, अब लड़का पक्ष के लोगो में खलबली मच गई है और वे इस धोखाधड़ी पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं।वही शादी तोड़ने की बात पर दोनों पक्ष राजीनामा के साथ तैयार हुए।