Viral groom Video: अक्सर शादी ब्याह में दूल्हे की गाड़ी को फूलों से सजाया जाता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमे नजर आ रहा है कि दूल्हे की कार फूल नहीं बल्कि चिप्स के पैकेट से सजाया दिया गया है। वीडयो देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
इन दिनों का शादी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में सोशल मीडिया पर भी ऐसे ही वीडियो देखने मिल (Viral groom Video) जाते हैं। कहीं कोई reels बना रहा होता है तो कहीं दूल्हे के दोस्त थोड़े अजीबोगरीब गिफ्ट देते दिख रहे हैं। लेकिन इसी बीच दूल्हे की कार का जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख आप भी हंसने लग जायेंगे।
दरअसल कार की अतरंगी सजावट ही इसके वायरल होने की वजह है। दूल्हे की कार को आपने फूल,गुलदस्ते या रिबन से सजा हुआ तो कई बार देखा ही होगा किंतु क्या आपने चिप्स के पैकेट से दूल्हे की सजी हुई कार देखी है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि गाड़ी के ऊपरी हिस्से पर फूलों से सजावट किया गया है,लेकिन इंजन से गाड़ी के गेट तक चिप्स के ढेरों पैकेट से कार को सजा दिया गया है।
लोगो का आया मजेदार रिएक्शन
एक शख्स ने वीडियो देख लिखा है- आए है हम बाराती चखना लेके। एक अन्य ने लिखा है- लगता है बीवी को चिप्स पसंद है ? सोचो यदि ऐसा ही चिप्स से सजा गाड़ी आप देखते तो आपका क्या रिएक्शन रहता..