Virat Anushka baby: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मंगलवार 20 फरवरी को ये ऐलान किया है की उनके घर एक नन्हा मेहमान आ चुका है, जिसका उन्होंने अकाय नाम रखा है।
इंस्टा अकाउंट पर जैसे ही ये खुशखबरी उन्होंने शेयर की, तो सोशल मीडिया पर सभी फैंस के ढेरों रिएक्शन आने लगे, खुशी का जश्न केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इसकी खुशी साफ झलक रही है,और हो भी क्यों ना विराट के फैन पाकिस्तान में भी है…
पाकिस्तानी फैंस ने Virat Anushka baby आने के खुशी में बांटी मिठाइयां
दरअसल, विराट कोहली ने अपने खेल और फिटनेस से काफी वर्ल्ड वाइड फैन फॉलोइंग बनाई है,इसी वजह से उनसे जुड़ी हर खबर तुरंत वायरल हो जाती है। कोहली ने जैसे ही अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी दी तो दुनियाभर से उनके लिए बधाइयां आने लगीं।
पाकिस्तान में भी इस खास मौके पर विराट कोहली के बेटे के जन्म की खुशी में फैंस के द्वारा न सिर्फ बधाई दी गई बल्कि वहां हंसी खुशी मिठाइयां भी बांटी।
Virat Kohli fans in Pakistan distributed sweets after Akaay born.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2024
– King Kohli is beyond borders! 🐐 pic.twitter.com/1fK4qSuXOU
किस कारण कोहली मैदान से थे दूर वजह अब पता लगा
पहले से ही कोहली और अनुष्का तीन साल की लाडली बेटी वामिका के माता-पिता हैं। लगभग एक महीने से विराट क्रिकेट के मैदान से बाहर है,जिससे कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर विराट ने नन्हे बच्चे के आने की खुशी शेयर की तो इन अटकलों पर विराम लग गया कि आखिर किस कारण से वे मैदान से दूर थे।