बॉलीवुड फिल्म जगत में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को ‘सीरियल किसर’ के नाम से पहचाना जाता है। उन्होंने ”अक्सर’, मर्डर और ‘क्रुक’ जैसी कई सारी फिल्मों में भरपूर किसिंग सीन दिए हैं।
पिछले काफी समय से अभिनेता ने ऐसे किरदार नहीं निभाएं हैं, क्योंकि Emraan Hashmi अब अपने इस ‘सीरियल किसर’ वाले टैग से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में अभिनेता ने एक बातचीत के दौरान फिल्मों में अपने किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ निर्माताओं ने उनकी इस इमेज का फायदा उठाया था।
निर्माताओं ने Emraan Hashmi की छवि का उठाया फायदा
जब एक्टर से सवाल किया गया कि फिल्मों में उन्होंने किसिंग सीन करना क्यों छोड़ दिया तो? उन्होंने कहा कि, ‘ मैंने कभी भी अपनी फिल्मों में कोई किसिंग सीन नहीं जोड़ा था। फिल्मों में शुरू से ही इसे मैं कम करना चाहता था, लेकिन मेरी इमेज इस तरह की बन गई और जिसका फायदा निर्माताओं ने भी उठाया है।
हालांकि, मैं जब भी अपनी फिल्में देखता हूं, तो मुझे वास्तव में ऐसा महसूस होता है कि कई जगहों में उन सीन की जरूरत ही नहीं थी। निर्माताओं ने भले ही इसे दर्शकों के मनोरंजन के लिए किया हो, लेकिन यह सीन करने के लिए मुझे कई बार आलोचनाओं झेलनी पड़ी है।
पत्नि से किसिंग सीन के लिए लेते हैं सलाह
अभिनेता से जब एक और सवाल किया गया की क्या उनके किसिंग सीन से उनकी पत्नी चिंतित थीं? तो उन्होंने ये बात स्वीकार किया कि एक बार वह थोड़ी चिंतित हो गई थीं।
इमरान ने कहा, लेकिन अब मैं ऐसे सीन नहीं करता हूं।’ अभिनेता ने फिर कहा की, ‘हो सकता ही की शोटाइम’ देखकर वे फिर से परेशान हो जाए, क्योंकि कुछ सीन इसमें उसी तरह के ही हैं। हालांकि, इस मामले पर अपनी पत्नी की मैं सलाह जरूर लेता हूं और उनकी सुनता हूं।’
Emraan Hashmi वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो Emraan Hashmi साल 2023 में रिलीज आई फिल्म ‘टाइगर 3′ में दिखे थे। उनकी आगामी प्रोजेक्ट की बात करें, तो वे बहुत जल्द साउथ के स्टार पवन कल्याण के साथ ओजी’ में नजर आएंगे।इसी फिल्म के जरिए Emraan Hashmi का तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू होगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता फरहान अख्तर की फिल्म ‘डॉन 3’ में Emraan Hashmi खलनायक की भूमिका दिख सकते हैं।