अभनपुर (रायपुर)। रायपुर से सटे अभनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव आमनेर गांव के नहर किनारे मिला, जिसे देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, मृतक के चेहरे पर गहरी चोट के निशान हैं और कान से खून बहता हुआ पाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही अभनपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, संभवतः युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान और घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।
